गर्दन पर झुर्रियां पड़ने पर क्या करें | Neck Wrinkle Removal Home Remedy | Boldsky

2022-03-02 183

Neck wrinkles: चेहरे की तरह गर्दन पर होने वाले रिंकल्स को रिमूव करना बहुत जरूरी होता है. इन रिंकल्स क आप घर पर ही ट्रीटमेंट कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ आसान टिप्स फॉलो करने होंगे, जो कारगर साबित हो सकते हैं.एक्सफोलिएट करें: चेहरे की तरह गर्दन को एक्सफोलिएट करना जरूरी है. वैसे रोजाना क्लींजर से गर्दन को साफ करें, लेकिन हफ्ते में एक बार स्क्रब भी करें. आप चाहे तो कॉफी और शहद की स्क्रब बनाकर उसे गर्दन पर रब कर सकते हैं.देखा गया है कि अक्सर लोग चेहरे और हाथ पर सनस्क्रीन लगा लेते हैं और गर्दन को नजरअंदाज कर देते हैं. सूरज की किरणे या गर्मी शरीर के हिस्से की हर स्किन को टैन करती है. ऐसे में गर्दन पर भी सनस्क्रीन लगाना न भूलें.गर्दन की मसाज करना भी आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. इसके लिए आप एलोवेरा जेल और शहद की मदद ले सकते हैं. एलोवेरा जेल में मौजूद गुण रिंकल्स को खत्म करते हैं.

Neck wrinkles: It is very important to remove the wrinkles on the neck like the face. You can treat these wrinkles at home. For this, you have to follow some easy tips, which can prove to be effective.It is important to exfoliate the neck like the face. Although clean the neck daily with a cleanser, but also scrub once a week. If you want, you can make a scrub of coffee and honey and rub it on the neck.It has been seen that often people apply sunscreen on the face and hands and ignore the neck. The sun's rays or heat tans every skin part of the body. In such a situation, do not forget to apply sunscreen on the neck as well.

#NeckWrinkleRemovalHomeRemedy

Videos similaires